मुलायम के इरादे हुए साफ, नहीं बनेंगे ‘सरकार’ पर टीपू पर रहेगा आशीर्वाद
लखनऊ। समाजवादी पार्टी को लेकर चल रहे उथल-पुथल को खत्म करने के लिए मुलायम सिंह यादव ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये साफ़ कर दिया कि वो कोई भी नई पार्टी नहीं बनाएंगे। साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव की नीतियों को ग़लत बताते हुए कहा कि मै उनका समर्थन नहीं करता हूं। मुलायम सिंह यादव ने मौजूदा सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार नहीं मिला रहा है, कर्ज माफ़ी के नाम पर किसानों के साथ खिलवाड़ किया गया है।
BHU में नहीं थम रही छेड़छाड़ से लगी आग, 1200 छात्रों पर एफआईआर, कैंपस में पुलिस का डेरा
बता दें कि यह कॉन्फ्रेंस लखनऊ के लोहिया ट्रस्ट में बुलाई है और इसमें प्रदेश भर से मुलायम सिंह के समर्थक जमा हैं। हालांकि मुलायम सिंह की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले सवाल खड़े हो रहे थे कि क्या अलग पार्टी बनेगी? कोई अलग मंच होगा? या कोई मोर्चा होगा? इन सभी सवालों का जवाब आज मुलायम सिंह यादव ने दे दिया।
हाल ही में मुलायम सिंह को लेकर अखिलेश ने कहा था कि मुलायम उनके पिता हैं लेकिन रही बात राजनीति की तो फिलहाल दोनों की लाइन अलग है। बहरहाल मुलायम सिंह हमेशा उम्मीदों के विपरीत फैसला लेने वाले माने जाते रहे हैं, ऐसे में अध्यक्ष पद दोबारा नहीं मिलने पर मुलायम क्या फैसला लेते हैं इसपर सबकी नजर रहेगी।
बीएचयू के हालात तनावपूर्ण, हिरासत में लिए गए राज बब्बर और पी.एल. पुनिया
वहीं अखिलेश यादव का फिर से समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना लगभग तय है और 5 अक्टूबर को आगरा के राष्ट्रीय अधिवेशन उन्हें दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया जाएगा। इसबार अखिलेश यादव के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की मुहर राष्ट्रीय अधिवेशन में लगेगी।