DGP से DG बनाए गए मुकुल गोयल, जानें क्या है असल कारण ?

उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल पर बुधवार को प्रशासनिक कार्रवाई के अंतर्गत उन्हें यूपी पुलिस महानिदेशक के पद से मुक्त कर दिया गया। डीजीपी मुकुल गोयल पर अपने कर्तव्यों की कथित रूप से उपेक्षा करने और विभागीय कार्रवाई में असमर्थ होने के कारण यह कार्रवाई की गई।

बता दें कि डीजीपी मुकुल गोयल ने जून 2021 में उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला था। प्रशासनिक चाबुक चलने के बाद अब उन्हें DG नागरिक सुरक्षा के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि पद परिवर्तन के पीछे का कोई आधिकारिक कारण स्पष्ट नहीं किया गया है।

सूत्रों से मिली ख़बर के अनुसार शासन द्वारा गोयल को अपने विभागीय कार्यों में कथित रूप से कम दिलचस्पी दिखाने और आदेशों की अवहेलना करने के कारण यह कार्रवाई करनी पड़ी है।

सामन्यतौर पर डीजीपी मुकुल गोयल का नागरिक सुरक्षा के DG के रूप में तबादला करने के पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि पिछले महीने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित हुई एक बैठक में वो अनुपस्थित रहे थे।

तब से यह कयास लगाए जा रहे थे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डीजीपी मुकुल गोयल से नाखुश हैं। बहरहाल इस बड़े प्रशासनिक फेरबदल के बाद ये कयास यकीन में तब्दील हो गया।

LIVE TV