रिलायंस की सालाना बैठक में मुकेश अंबानी ने की बड़ी घोषणा, ग्राहकों का रखा खास ख्याल

मुंबई। देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सालाना आम बैठक AGM शुरू हो चुकी है. RIL की मीटिंग आज सुबह 11 बजे से मुंबई स्थित बिड़ला मातोश्री सभागार में चल रही है।

मुकेश अंबानी

इसका निवेशकों को बेसब्री से इंतजार था। जियो की लॉन्चिंंग के बाद कंपनी की जितनी भी एजीएम हुई हैं, उसमें जियो को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं।

इस दौरान मुकेश अंबानी ने बैठक में ‘द जियो गिगा फाइबर’ को लॉन्च करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि भारत के छोटे कारोबारियों की सफलता में रिलायंस जियो अहम भूमिका निभा रहा है।

ग्राहकों का रखा खास ख्याल

JioGiga सेट टॉप बॉक्स

कंपनी ने कहा है कि जियो गीगा सेट टॉप बॉक्स घर में 4K रिजोलुशन वाले थियेटर जैसा है। इसमें वॉयस कमांड्स की भी सुविधा दी गई है और इससे हिंदी में बोलकर भी आप कमांड दे सकते हैं।

JioPhone 2 में क्या होगा खास

JioPhone 2 में फुल कीपैड दी गई है ताकि व्यूइंग एक्सपीरिएंस बेहतर हो।

Monsoon हंगामा ऑफर

मुकेश अंबानी ने JioPhone 2 लॉन्च के साथ ही मॉनसुन हंगामा ऑफर भी पेश किया है। इस ऑफर के तहत मौजूदा जियो फोन यूजर्स पुराने फोन को 501 रुपये की इफेक्टिव कीमत पर नए जियो फोन से एक्स्चेंज कर सकते हैं। इसकी शुरुआत 1 अगस्त से होगी। जबकि 15 अगस्त से जियो फोन 2 मिलना शुरु होगा।

बता दें कि मुकेश अंबानी ने इससे पहले की सालाना आम बैठक में जियो फीचर फोन की घोषणा की थी। इस फोन को 1500 रुपये की रिफंडेबल कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। आज इस फोन का फीचर फोन मार्केट में बोलबाला है।

LIVE TV