‘MSP था, है और रहेगा’ PM मोदी के बयान पर कांग्रेस ने किया वार, कहा- अगर है तो लिखित में दें!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में देश में चल रहे कई मुद्दों को लेकर अपना वकतव्य दिया। जिसके बाद आज यानी सोमवार को कांग्रेस ने पीएम मोदी के बयान को लेकर उन पर वार किया। कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने देश के लोगों के साथ ही किसानों के साथ भी विश्वासघात किया है। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को लेकर दावा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने तीनों नए कृषि कानूनों को लेकर उठाए गए मुद्दों पर बात करने की बजाय, बिना तथ्य के बातें कर सदन को गुमराह करने का प्रयास किया।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाते हुए कहा कि, “हमारी अपेक्षा थी कि प्रधानमंत्री किसान आंदोलन और देश में मचे हल्ले को देखकर तीनों कानूनों को वापस लेने की बात करेंगे। वह फिर सभी संबंधित पक्षों से बातचीत करके तथा संसद को भरोसे में लेकर नए कानून की पहल की भी बात करेंगे। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।”

इसी के साथ उन्होंने आगे कहा कि, “किसान चाहते हैं कि एमएसपी की गारंटी एक्ट में हो। जब मोदी साहब गुजरात के मुख्यमंत्री थे और कमेटी के अध्यक्ष थे उस वक्त उन्होंने ही लिखित में कहा था कि किसानों को एमएसपी लिखित में मिलनी चाहिए। आज वे क्यों नहीं दे रहे हैं। कांग्रेस और अन्य दलों के लोगों ने सदन में बताया कि इन कानूनों में क्या खामियां हैं। लेकिन प्रधानमंत्री ने इसे नजरअंदाज कर दिया। प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि लोग कानूनों को बिना पढ़े ही बातें कर रहे हैं। क्या हम लोग बिना पढ़े बोल रहे हैं?”

LIVE TV