

एमएस धोनी भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में अभी भी किसी तरह की कमी नहीं आई है। हाल ही में धोनी बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के साथ फुटबॉल खेलते हुए नजर आए हैं।
दरअसल रणवीर ने सोशल मीडिया पर धोनी के साथ तस्वीर शेयर की है जो खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि माही को ऑल स्टार्स के फुटबॉल अभ्यास मैच में खेलते हुए देखा गया जिसमें एक्टर रणवीर सिंह भी शामिल हुए थे। इन दो दिग्गज के अलावा क्रिकेटर श्रेयस अय्यर भी इन सबके के साथ शामिल थे। सोशल मीडिया पर धोनी के साथ अपनी तस्वीर को रणवीर ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है, जिसमें वो माही के साथ है। रणवीर ने कैप्शन में लिखा, “बड़े भाई के चरणों में हमेशा, माही मेरी जान..”

बता दें कि धोनी एक बार फिर एक्शन में दिखाई देने वाले हैं। आईपीएल का दूसरा फेज 19 सितंबर से दुबई में शुरू होेगा। दूसरे फेज के पहले मैच में सीएसके और मुंबई इंडियंस की टीम आमने-सामने होने वाली है। फैन्स आईपीएल के फिर से शुरू होने का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं।