MP: शिवराज सरकार भेजेगी प्रवासी मजदूरों को उनके घर, सभी की होगी जांच…

कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन को बढ़ाया गया जिससे दूसरे राज्यों में गए मजदूरों की मुश्किलें और बढ़ गई. आमदनी न होने के कारण समय बिताना मुश्किल हो गया और लॉकडाउन की वजह से अपने घरों को लौटना नमुमकिन. लेकिन अब इसका गल शिवराज सरकार ने निकाल लिया है. मजदूरों की परेशानी को देखते हुए उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया है. शनिवार को सीएम ने कहा, ‘राज्य के अलग-अलग जिलों में फंसे मजदूरों को उनके घर भेजा जाएगा, जिसके लिए गाड़ियों की व्यवस्था की गई है। हालांकि घर भेजने से पहले सभी की जांच होगी।’

MADHYA pRADESH

 

 

उन्होंने इसके अलावा दूसरे राज्यों से भी एमपी के मजदूरों की वापसी की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार राजस्थान से भी मजदूरों को वापस ला रही है, वहीं गुजरात से 98 बसों से 2400 मजदूर निकल चुके हैं। इन सबके बीच शिवराज ने दोहराया कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन के सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा और राज्य की सीमा पर पहुंचने के बाद सभी की जांच की जाएगी, इसके बाद ही उन्हें उनके गांवों में भेजा जाएगा।

 

 

 

 

 

वहीं देर रात गुजरात से लौट रहे 2400 मजदूर झाबुआ जिले में पहुंचे जिसके बाद वहां सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। पूरी जांच के बाद 98 बसों से राज्य में पहुंच रहे इन मजदूरों को इनके गांव भेजा जाएगा और इन्हें सभी दिशानिर्देशों का पालन करने के आदेश दिए जाएंगे।

 

LIVE TV