MP: शिवराज सरकार जल्द ही करने वाली है मंत्रिमंडल का गठन, शामिल हो सकते हैं ये नेता…

देश में चल रहे महामारी के माहौल में मध्यप्रदेश में बनी शिवराज सरकार पर पिछले कुछ दिनों विपक्ष से कई बार सवाल खड़े किए गए. प्रदेश में फैले संक्रमण से निपटने की उनकी कोशिशों पर बयानबाजी हुई. अब खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जल्द ही अपने मंत्रिमंडल का गठन करने वाले हैं.

shivraj singh

 

 

कोविड-19 के मद्देनजर मंत्रिमंडल को छोटा रखने पर विचार किया जा रहा है। जिसमें छह से 10 वरिष्ठ नेताओं को मंत्री बनाया जाएगा। इसे लेकर केंद्रीय भाजपा से एक-दो दिन में चर्चा हो सकती है। फैसला होने के तुरंत बाद शपथ कार्यक्रम होगा।

MP: इंदौर से आए कोरोना के 42 नए मामले, तेजी से बढ़ रहा संक्रमण…

चौहान ने इस मामले में राज्य के वरिष्ठ नेताओं के साथ अलग-अलग चर्चा की है। कुछ मसलों पर केंद्रीय संगठन से बात होनी है। दिल्ली से हरी झंडी मिलने के बाद मंत्रिमंडल का गठन हो जाएगा। कहा जा रहा है कि कोविड-19 के बीच कुछ गतिविधियां समानांतर रूप से शुरू कर दी गई हैं। जैसे गेहूं की खरीद आदि।

 

 

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, कृषि एवं सहकारिता, पंचायत के साथ वित्त और वाणिज्यिक कर विभाग में गतिविधियां बढ़ गई हैं। इसे देखते हुए माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल में वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया जाएगा जिन्हें कि पूर्व का अनुभव है। इसी के मद्देनजर छोटा मंत्रिमंडल बनाने पर सहमति बनाई जा रही है।

 

 

मंत्रिमंडल में ज्योतिरादित्य सिंधिया के खेमे से कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को शामिल किया जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, रामपाल सिंह, विजय शाह, गौरीशंकर बिसेन और मीना सिंह को मंत्री बनाए जाने की चर्चा है।

 

 

इसके अलावा कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए वरिष्ठ नेता बिसाहूलाल को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि छोटे मंत्रिमंडल में दलित कोटे से तुलसी सिलावट तो आदिवासी कोटे से बिसाहूलाल, मीना सिंह और विजय शाह को मौका मिल सकता है।

 

LIVE TV