MP: शहर में बढ़ी रैंडम सैंपलिंग, जांच के लिए बाहर भेजे गए लगभग 1500 नमूने…

मध्यप्रदेश। देश में बढ़ रहे कोरोना के केस ने सभी को परेशानी में डाल दिया है. अर्थव्यवस्था तो पहले ही हिल चुकी है लेकिन खुशखबरी यह है कि मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं. केस बढ़ने की वजह तेजी से हो पही जांच भी है. महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी विभाग ने शुक्रवार को लगभग 500 नमूने अहमदाबाद की निजी प्रयोगशाला में भेजे हैं. इसके साथ ही केवल दो दिनों में राज्य के बाहर स्थित प्रयोगशाला में भेजे गए नमूनों की संख्या लगभग 1500 हो गई है. प्रयोगशाला के अधिकारियों ने शुक्रवार को अहमदाबाद की एक प्रयोगशाला में 350 और दूसरी में 142 नमूने भेजे.

 

इससे पहले गुरुवार को अधिकारियों ने प्रयोगशालाओं में 850 और 150 नमूने भेजे थे। डीन डॉक्टर ज्योति बिंदल ने कहा, ‘शुक्रवार को हमने टेस्टिंग के लिए अहमदाबाद की दो प्रयोगशालाओं में लगभग 500 नमूने भेजे हैं। इससे पहले गुरुवार को हम विभिन्न प्रयोगशालाओं में टेस्टिंग के लिए करीब एक हजार नमूने भेज चुके हैं।’

 

MP: इंदौर में एक और मरीज ने तोड़ा दम, मरने वालों की संख्या 87 पहुंची, 24 घंटों में 53 नए मामले
राज्य के बाहर निजी प्रयोगशाला में नमूने इसलिए भेजे गए हैं क्योंकि शहर में सैंपलिंग बढ़ गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार नमूने इकट्ठा करने वाली टीम ने दो दिनों में 2487 नमूने लिए हैं। वायरोलॉजी प्रयोगशाला को शहर से नमूने मिलने के अलावा इंदौर और उज्जैन संभाग से भी जांच के लिए नमूने मिल रहे हैं। शहर में रैंडम सैंपलिंग की वजह से ज्यादा नमूने इकट्ठा हो रहे हैं।

 

इसी बीच सीएमएचओ डॉक्टर प्रवीण जड़िया ने कहा, ‘हमने बीते दो तीन दिनों में रैंडम सैंपलिंग की है और इकट्ठा हुए नमूनों की संख्या बढ़ गई है। हालांकि गुरुवार तक रैंडम सैंपलिंग के जरिए लिए गए नमूनों में से एक भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं मिला है।’ उन्होंने कहा कि शुक्रवार को इकट्ठा किए गए नमूनों की रिपोर्ट हमें आधी रात तक मिल जाएगी।

 

LIVE TV