MP: कोरोना से मुक्ति के लिए हुई सर्वधर्म ऑनलाइन ग्लोबल प्रार्थना, भाजपा नेता ने सुनाई राम की चौपाई

मध्यप्रदेश। देशभर  में चल रहे लॉकडाउन से सभी लोग अपने घरों में बंद हैं और भीड़ इकट्ठी न हो इसके लिए सभी मंदिरों, मस्जिदों और भगवान के घरों को बंद कर रखा है. ऐसे में लोगों की श्रद्धा में कोई कमी नहीं आई है. इस महामारी के संकट से देश को निकालने के लिए सभी घरों से प्रार्थना कर रहे हैं. हाल ही में इंदौर में  सर्वधर्म ऑनलाइन ग्लोबल प्रार्थना हुई जिसमें भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद थे. साथ ही प्रार्थना सभा में विश्व की सबसे बड़ी अष्टधातु की मूर्ति संकटमोचक पितेश्वर हनुमानजी के द्वार पहुंची.

 

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में बताया कि कोरोना की महामारी से पूरे विश्व को एक परिवार के रूप में धागे में पिरोकर लड़ाई लड़ना है। इसे आप सार्थक कर रहे हैं। सब अपनी अपनी जगह काम कर रहे हैं।

अगर आपके हाथो में है यह लकीर, तो ऐसे पता करे लड़का या लड़की

आप जहां लॉकडाउन में हैं, घरों में रहे व बाहर कार्य कर रहे लोगों का उत्साह बढ़ाए। कैलाश ने ऑनलाइन दर्शन के बाद राम की चौपाई सुना वातावरण राममयी  कर दिया। कृष्णा गुरुजी ने उनका स्वागत कर शहर को पितेश्वर हनुमान की सौगात का धन्यवाद दिया। कृष्ण गुरुजी ने प्रार्थना करवाई।

सिएटल अमेरिका की जया गणपति ने कहा कि हनुमान जी की मूर्ति देखने के बाद दर्शन करने भारत जरूर आएंगी। हांगकांग की राखी नंदवानी ने भी कैलाश की गाई चौपाई में ध्यान लग जाने की बात कही। प्रार्थना सभा में दुबई, सिंगापुर, हांगकांग, अमेरिका, मलयेशिया, कनाडा व अन्य देशों के लोग शामिल थे।

 

25 मार्च से कृष्णा गुरुजी के सानिध्य में चल रही प्रार्थना में महाकाल, केदारनाथ कालभैरो, शनि सिंगनापुर, शिरडी, अरुणाचलम, स्वर्ण मंदिर, मक्का मदीना, शनि नवग्रह मंदिर और हरिद्वार हरकी पैड़ी के ऑनलाइन लाइव दर्शन सर्वधर्मीय ग्लोबल प्रार्थना सभा में करवा चुके हैं।

 

LIVE TV