MP: इंदौर में पिछले 24 घंटों में आए 43 नए मामले, 1611 हुई कुल संख्या, 362 इलाज के बाद स्वस्थ

मध्यप्रदेश। देश में कोरोना महामारी ने अबतक 43,349 लोगों को अपनी चपेट में ले रखा है जिनमें से 11,945 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. लेकिन तेजी से बढ़ रहे मामलों को लेकर सरकार चिंता में आ गई है और इसलिए लॉकडाउन का आज से तीसरा चरण भी शुरु हो चुका है. वहीं, इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में एक 82 वर्षीय मरीज की कोरोना से मौत हो गई है. इसके साथ ही जिले में इस वायरस के संक्रमण से मरने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 77 पर पहुंच गई है.

 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि कोविड-19 से संक्रमित 82 वर्षीय पुरुष ने रविवार को एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली। वह मधुमेह और श्वसन तंत्र संबंधी रोग (सीओपीडी) से पहले ही जूझ रहा था।

कोरोना अपडेट: देश में कुल मामले- 42,836, ठीक हुए-11,762, कुल मौतें- 1,389

सीएमएचओ ने बताया कि रेड जोन में शामिल जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 43 और मरीज मिलने के बाद इस महामारी की जद में आए लोगों की तादाद 1,568 से बढ़कर 1,611 पर पहुंच गई है। इनमें से 362 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि स्थानीय अस्पतालों के कोविड-19 वॉर्ड से सोमवार को 100 से ज्यादा मरीजों को छुट्टी दी जाएगी।

 

सीएमएचओ ने जिले में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में होने का दावा करते हुए कहा कि अगर आम लोगों ने लॉकडाउन के तीसरे चरण में सरकारी हिदायतों का पूरी तरह पालन किया, तो जिले में इस महामारी के हालात में और सुधार होगा।

 

इंदौर जिले की आबादी 35 लाख से ज्यादा है। जड़िया ने दावा किया कि कोविड-19 के सर्वेक्षण के दौरान जिले के 28.33 लाख लोगों तक पहुंचा जा चुका है।

उन्होंने बताया कि हमने सर्वेक्षण के दौरान सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार और सांस लेने में दिक्कत के लक्षणों के आधार पर करीब 9,000 लोगों को छांटा है। कोविड-19 की जांच के लिए इनके नमूने लिए जाने का अभियान सोमवार से शुरू कर दिया गया है।

ताजा आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि सोमवार सुबह की स्थिति में जिले में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर 4.78 फीसदी थी। हालांकि, पिछले 25 दिन के दौरान इसमें बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। इंदौर में प्रशासन ने 25 मार्च से शहरी सीमा में कर्फ्यू लगा रखा है जबकि जिले के अन्य स्थानों में सख्त लॉकडाउन लागू है।

 

LIVE TV