मोटोरोला P30 बेहतर खूबियों के साथ हुआ लांच, बाजार में धमाल मचाने को तैयार

नई दिल्ली। मोटोरोला ने चीन में iPhone X की तरह दिखने वाला स्मार्टफोन Motorola P30 लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का डिजाइन बिल्कुल आइफोन की तरह ही है। डिजाइन एवं लुक के मामले में मोटोरोला के लोगो को छोड़कर इन दोनों स्मार्टफोन्स में अंतर करना मुश्किल है। आपको बता दें कि हुआवे भी P सीरीज में स्मार्टफोन लॉन्च करता है। इसी साल हुआवे ने P20 और P20 प्रो लॉन्च किया है।

मोटोरोला P30 बेहतर खूबियों के साथ हुआ लांच, बाजार में धमाल मचाने को तैयार

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन का रिजोल्यूशन 2246×1080 दिया गया है और स्क्रीन का असपेक्ट रेशियो 19:9 है।

इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 6जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज एवं 128जीबी इंटरनल स्टोरेज में उपलब्ध है। इसके मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाई जा सकती है।

मोटोरोला का यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन के कैमरे फीचर की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी एवं 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है।

वहीं, सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का सेंसर f/2.0 अपर्चर के साथ दिया गया है। ड्यूल कैमरे के प्राइमरी सेंसर का अपर्चर f/1.8 और सेकेंडरी सेंसर का अपर्चर f/2.2 दिया गया है। इस स्मार्टफोन के बैटरी की बात करें तो इसमें 3,000 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है। जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें: नोकिया भी लाया नौच डिस्प्ले, दो नए स्मार्टफोन 5.1 प्लस और 6.1 प्लस किये पेश

कीमत- इस स्मार्टफोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। इस स्मार्टफोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, इसके बारे में भी कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।

LIVE TV