Motorola:महज 11,999 रुपये में चार कैमरे, 6000 Mah बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Moto G9 Power

मोटोरोला का नया स्मार्टफोन Moto G9 Power भारत में लॉन्च हो गया है। Moto G9 Power में 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर है। Moto G9 Power की बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी। बता दें कि भारत से पहले Moto G9 Power यूरोप में लॉन्च हो चुका है। Moto G9 Power को भारतीय बाजार में भी एक ही वेरियंट में लॉन्च किया गया है। चलिए देखते है इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में।

इस फोन में आपको स्टॉक एंड्रॉयड मिलेगा। इसमें 6.8 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 720×1640 पिक्सल है। फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

Moto G9 Power में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन लेंस 64 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/1.79 है। वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

मोटोरोला के इस फोन में 6000mAh की बैटरी है जो 20वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi, ब्लूटूथ v5, NFC, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5एमएम का हेडफोन जैक है।

Moto G9 Power को 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 11,999 रुपये है। यह फोन इलेक्ट्रिक वॉयलेट और मेटालिक सेज कलर वेरियंट में 15 दिसंबर से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

LIVE TV