Mother’s Day Gifts: इन खास तोहफों से करें अपनी मां को खुश…

जब भी किसी तकलीफ में हम होते हैं तो हमें अपनी मां की बहुत याद आती है. ऐसा लगता है मानो हमारी मां के पास इसका हल होगा. और नहीं भी हुआ तो उनके साथ रहने भर से ही कुछ ही पल के लिए सही हम अपनी परेशानी भूल जाते हैं. मां के प्यार और चिंता में कोई मिलावट नहीं होती. इसलिए मां को भगवान से भी ऊपर रखा गया है. हम मां को उसके निस्वार्थ प्यार और भरोसे के लिए धन्यवाद तो नहीं कर पाएंगे क्योंकि उसकी कोई तुलना नहीं लेकिन अपने दिल से उसे स्वीकार कर सकते हैं.

 

ऐसे तो हर दिन मां के नाम होता है. हम किसी न किसी रुप में अपनी मां को याद करते हैं लेकिन साल का एक दिन ऐसा होता है जब पूरी दुनिया एकसाथ मां को सलाम करती है और उसे स्पेशल फील कराती है. मां को एक खास तोहफा देकर आप ऐसा कर सकते हैं. यह एक सरप्राइज गिफ्ट  हो सकता है. हम आपको बता रहे हैं कि मदर्स डे के मौके पर आप उन्हें किस तरह का तोहफा दे सकते हैं.

 

 

खुद तैयार करें डिश
मदर्स डे के खास मौके पर आप मां को उनकी पसंदीदा डिश खुद तैयार कर उन्हें सर्व करें। आपके हाथों का खाना खाकर मां के चेहरे पर एक अलग मुस्कान होगी।

 

ड्रेस या हैंडबैग
अगर आपकी मां को फैशन करना अच्छा लगता है तो आप उन्हें अच्छे से अच्छा ड्रेस व हैंडबैग गिफ्ट कर सकते हैं। इससे आपकी मां का शौक भी पूरा हो जाएगा और मदर्स डे के मौके पर स्पेशल फील भी होगा।

 

नया गैजेट्स खरीदकर दें
अगर मां का फोन पुराना हो गया है तो आप उन्हें एक नया फोन खरीद कर गिफ्ट कर सकते हैं। इसके अलावा मां के साथ मूवी देखने जा सकते हैं। इसके अलावा मां को हैंडमेड गिफ्ट भी दे सकते हैं आप।

 

मां के लिए खास केक
मदर्स डे के मौके पर मां के लिए खास केक तैयार करवा सकते हैं। और केक पर मां के लिए एक खास मैसेज लिखवा सकते हैं।

 

LIVE TV