पंचतत्व में विलीन हुईं मां हीराबा, पीएम मोदी ने भाइयों संग ने दी मुखाग्नि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी हीराबेन के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती ने भी ट्वीट कर दुख जताया।पीएम की मां हीराबेन का शुक्रवार को तड़के निधन हो गया, वह 100 साल की थीं।

मां हीराबेन के अंतिम संस्कार के दौरान पीएम मोदी बेहद शांत दिखाई दिए, उनकी आंखों में नमी दिखाई दी. पीएम मोदी ने पहले अपने छोटे भाई पंकज मोदी के घर पर पहुंचे, यहां मां को अंतिम प्रणाम किया।

फिर पीएम मोदी मां की अंतिम यात्रा पर आगे कंधा देते हुए दिखाई दिए। पीएम मोदी की मां हीराबेन के अंतिम संस्कार में परिवार के लोगों के साथ गुजरात बीजेपी के कई नेता भी शामिल हुए, इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी दुख की इस घड़ी में पीएम मोदी का सांत्वना देने पहुंचे।

LIVE TV