दिनभर में 3 से ज्यादा सेल्फी लेने वाले हुए ‘सेल्फाइटिस’ का शिकार

सेल्फीलंदन। लंदन की नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी और तमिलानडु की त्यागराजार स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने अपनी एक रिसर्च में बेहद हैरान करने वाला खुलासा किया है। रिसर्च में ये दावा किया गया है कि, ‘अगर किसी का दिन भर में तीन से ज्यादा सेल्फी लिए बिना मन नहीं भरता तो वह एक डिसॉर्डर का शिकार है’। यह रिसर्च इंटरनैशनल जर्नल ऑफ मेंटल हेल्थ ऐंड अडिक्शन में प्रकाशित की गई है।

कुछ घंटो का इंतजार और… आज होगा गुजरात-हिमाचल की किस्मत का फैसला

शोधकर्ताओं ने इस डिसऑर्डर ‘सेल्फाइटिस’ नाम दिया है। रिसर्च करने वाले नॉटिंघम यूनिवर्सिटी के मार्क ग्रिफिथ ने बताया कि, ‘बीमारी का पता लगाने के लिए हमने दुनिया का पहला ‘सेल्फाइटिस बिहेवियर स्केल’ भी तैयार किया है। अपनी तरह के इस अनूठे बिहेवियर स्कूल को 200 लोगों के फोकस ग्रुप और 400 लोगों पर सर्वे के बाद बनाया गया है। उनके मुताबिक, ज्यादा सेल्फी लेने वालों की आदतें काफी हद तक नशेबाजी की तरह होने लगती हैं।

अमेरिकी हवाईअड्डे पर बिजली आपूर्ति बाधित, हजारों यात्री फंसे

LIVE TV