महा राणा प्रताप जयंती पर जोश में आया मोनू, बाइक रैली में लहरा दिया तमंचा

गुरूवार को सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से एक वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि बाइक रैली में एक युवक तमंचा लहरा रहा है। तमंचा लहराते युवक के बाइक पर उसका साथी भी बैठा था, जो नारे लगा रहा था। वायरल वीडियो को पुलिस स्वत: संज्ञान में लेकर जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। बुधवार को खंदौली में महाराणा प्रताप जंयती के उपलक्ष्य में स्थानीय युवाओं द्वारा आवंलखेड़ा से बमान तक बाइक रैली निकाली गई थी। रैली के दौरान एक युवक तमंचा लहरा रहा है, जबकि उसका साथी इसका वीडियो बना रहा है।

बता दें कि उक्त घटना का वीडियो को राधे सिसौदिया नाम से बनी फेसबुक आईडी परअपलोड की गई थी, जिसके बाद वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो गई।

उधर पुलिस वायरल वीडियो को स्वत: संज्ञान लेते हुए हरकत में आ गई। पलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तमंचा लहराने वाले युवक का नाम मोनू है। उक्त मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है, जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

LIVE TV