सड़क हादसे का शिकार हुए क्रिकेटर मोहम्मद शमी, सिर पर लगी गंभीर चोट

नई दिल्ली: पत्नी के आरोपों के बाद विवाद का सामना कर रहे भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी दुर्घटना का शिकार हुए हैं. शमी के साथ एक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में शमी के सिर पर चोट लगी है जिसके बाद उनके सिर पर टाँके लगाए गए हैं.

क्रिकेटर मोहम्मद शमी

क्रिकेटर मोहम्मद शमी के सिर में चोट

मोहम्मद शमी देहरादून से दिल्ली आ रहे थे. इस दौरान रास्ते में उनका एक्सीडेंट हो गया है. जिसमें उनके सिर में चोट आई है. उनके सिर में टांके लगे हैं.

यह भी पढ़ें : शमी और हसीन के बीच में है कोई तीसरा, घर को बर्बाद करने पर है आमादा

इस हादसे के बाद उनके वापस देहरादून लौट जाने की खबर है. शमी की हालत सामान्य बताई जा रही है और फिलहाल वो देहरादून में ही आराम कर रहे हैं.

बता दें कि मोहम्‍मद शमी और उनकी पत्‍नी हसीन जहां के बीच विवाद चल रहा है. शमी की पत्नी ने उनपर एक पाकिस्तानी महिला से अनैतिक संबंधों के आरोप लगाए थे. शमी की पत्नी हसीन जहां ने कहा था कि शमी उनके साथ मारपीट भी करते थे.

यह भी पढ़ें : शमी का हसीन आरोप, सौतेली बेटियों पर भतीजी बताकर कराया खर्चा

शमी से हसीन का दूसरा निकाह हुआ था. एक इंटरव्‍यू में शमी ने हसीन पर आरोप लगाते हुए कहा था कि हसीन ने उनसे अपने पहले निकाह की बात छिपाई थी. इतना ही नहीं उन्‍होंने आरोप लगाया था कि हसीन ने अपनी ही बेटियों को बहन की बेटियां बताकर शमी से मिलवाया था.

LIVE TV