मोड्रिक को जिदान, रोनाल्डो के रियल मेड्रिड छोड़ने की नहीं थी उम्मीद

मेड्रिड| क्रोएशिया के मिडफील्डर लुका मोड्रिक ने कहा है कि उनको क्रिस्टियानो रोनाल्डो और जिनेदिन जिदान के स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड छोड़ के जाने की उम्मीद नहीं थी। मोड्रिक भी स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड के लिए खेलते हैं।
मोड्रिक को जिदान, रोनाल्डो के रियल मेड्रिड छोड़ने की नहीं थी उम्मीद
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, जिदान ने क्लब को लगातार तीसरी बार चैम्पियंस लीग का खिताब दिलाकर अलविदा कह दिया था। वहीं रोनाल्डो ने इसी साल जुलाई में नौ साल बाद क्लब छोड़ इटली के क्लब जुवेंतस का दामन थाम लिया था।

मोड्रिक ने ‘फ्रांस फुटबाल’ नामक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में कहा है, “मुझे उम्मीद नहीं थी कि इन दोनों में से कोई भी क्लब का साथ छोड़ेगा। मैंने नहीं सोचा था कि जिदान या रोनाल्डो क्लब छोड़कर जाएंगे।”

उन्होंने कहा, “बल्कि जब रोनाल्डो के बारे में खबरें आईं, हमने (रियल मेड्रिड के खिलाड़ियों) ने शर्त लगाई थी और हम इस बात को लेकर सुनिश्चित थे कि वह क्लब नहीं छोड़ेंगे।”
यह भी पढ़ें: सियासी वर्चस्व बना BSP नेता के मौत का कारण! दिनदहाड़े चलीं ताबड़तोड़ गोलियां
मोड्रिक इस साल बेलन डी ऑर खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। उन्होने क्रोएशिया को इसी साल हुए फीफा विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।

LIVE TV