निर्विरोध रूप से एमएलसी चुने गए सीएम योगी सहित दोनों उपमुख्यमंत्री

विधान परिषदलखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा विधान परिषद के लिए निर्विरोध चुन लिए गए हैं।  साथ ही स्वतंत्र प्रभार के मंत्री को भी उच्च सदन में जाने का मौका मिला है। विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी उम्मीदवारों के खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं उतारा।

यह भी पढ़ें:- सूबे के पुलिस विभाग में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती में की जाएगी बढ़ोतरी

पिछले दिनों सूबे के पांच MLC ने अपने पदों से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थामा है। इनमें चार एसपी और एक बीएसपी MLC थे। एसपी के यशवंत सिंह, अशोक वाजपेयी, सरोजिनी अग्रवाल और बुक्कल नवाब तो वहीं बीएसपी के जयवीर सिंह ने भी इस्तीफा दिया था।

चुनाव आयोग ने पांच सीटों के बजाए चार सीटों पर चुनाव कराने का फैसला किया था। जयवीर सिंह के कार्यकाल का एक साल से कम का समय बचे होने मना कर दिया था। लेकिन बाद में चुनाव आयोग ने दोबारा से अधिसूचना जारी करके रिक्त हुई जयवीर सिंह की सीट पर चुनाव कराने फैसला किया है। इससे बीजेपी के सभी सदस्यों की राह आसान हो गई।

यह भी पढ़ें:- अभी-अभी: खुदाई में सामने आया बाबा का अश्लील रहस्य, बेबी गेट के अंदर करता था…

बता दें सूबे की सरकार में सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा चार मंत्रियों को अपने पद पर बने रहने के लिए या तो विधायक या एमएलसी होना आवश्यक था। ऐसे में उन्हें मंत्री पद पर बनने रहने के लिए 6 महीने के अंदर राज्य विधानसभा के किसी एक सदन का सदस्य बनना जरुरी था।

देखें वीडियो:-

https://youtu.be/lkz9_lHoJMQ

LIVE TV