सूबे के पुलिस विभाग में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती में की जाएगी बढ़ोतरी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था में सुधार के लिए सूबे के मुख्या सचिव राजीव कुमार ने निर्देश जारी किया है। जिसके तहत प्रदेश के थानों में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती में बढ़ोतरी करने को कहा है। ताकि सहायता के लिए आने वाली पीड़ित महिलाओं की शिकायतों सुनवाई व निस्तारण को और भी कारगर रूप बनाया जा सके।
यह भी पढ़ें:- उप्र: विवाहिता ने फांसी लगाई, दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
मुख्य सचिव ने गुरुवार को शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय में पुलिस विभाग के कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए तीन से 18 अक्टूबर के बीच विशेष अभियान चलाने का निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा कि उन जिन चौराहों व मार्गों पर जाम के हालत हमेशा बने रहेते है उन्हें चिन्हित किया जाएगा।
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी पूरी सख्ती से की जाए। प्रमुख मार्गों पर जरूरत के अनुरूप डायवर्जन की व्यवस्था भी की जाए। समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार, डीजीपी सुलखान सिंह, सचिव गृह मणि प्रसाद मिश्र व भगवान स्वरुप सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
मुख्य सचिव ने पुलिस विभाग के महिला पुलिसकर्मियों के रिक्त पदों पर दिसंबर तक भर्तियां कराए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन में निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा ताकि पुलिसकर्मियों के परिवारीजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जा सके।
यह भी पढ़ें:-अभी-अभी : बाबा का तहखाना देख उड़े पुलिसवालों के होश, आपत्तिजनक सामान मिलने पर सील किए कमरे
मुख्य सचिव ने कहा कि किसी भी घटना की सूचना प्राप्त होने पर प्राथमिकता पर उसकी एफआईआर दर्ज की जाए। महिला उत्पीड़न एवं जघन्य अपराधों से जुड़े लंबित वादों के जल्द से जल्द निस्तारण को प्रथम चरण में 20 जिलों में फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित कराने को कार्यवाही प्राथमिकता पर की जाए।
देखें वीडियो:-
https://youtu.be/0Hr-VfkqZzs