मिस्बाह ने पाक क्रिकेट बोर्ड को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया क्यों दिया उन्होंने इस्तीफ़ा
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व खिलाड़ी मिस्बाह-उल-हक (Misbah-ul-Haq) को टीम का हेड कोच और चीफ सिलेक्टर बनाया गया था। लेकिन रमीज़ राजा (Ramiz Raja) के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष बनते ही मिस्बाह-उल-हक और वकार यूनुस (Waqar Yunus) ने अचानक अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। मिस्बाह ने काफी लंबे समय से इसपर चुप्पी साधी हुई थी, लेकिन उन्होंने अब जाकर चुप्पी तोड़ी है। मिस्बाह ने बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) बलि का बकरा ढूंढ़ता हैं और जब तक ऐसा चलेगा, तब तक पकिस्तान क्रिकेट तरक्की नहीं कर पाएगा।
मिस्बाह ने एक स्पोर्ट्स चैनल से बात करते हुए कहा कि जब समस्याएं क्रिकेट बोर्ड की जड़ो तक जा चुकी है, तो ‘कॉस्मेटिक सर्जरी’ से कुछ नहीं बदलने वाला है। मिसभाह ने कहा, “‘समस्या यह है कि हमारा क्रिकेट केवल नतीजे देखता है और आगे की योजना तथा व्यवस्था में सुधार करने के लिये हमारे पास समय या संयम नहीं है।” उन्होंने ने कहा कि पाकिस्तान को पहले घरेलु क्रिकेट पर ध्यान देना होगा। तब जाकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नतीजें बेहतर होंगे। हम खिलाड़ियों का घरेलू स्तर पर विकास नहीं करते और जब नतीजे अचे नहीं आते तो बलि का बकरा ढूंढते हैं।
बता दें कि मिस्बाह के साथ इस्तीफ़ा देने वाले गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने कहा था कि, “दुर्भाग्य से पाकिस्तान क्रिकेट में बलि का बकरा ढूंढना आम हो गया है। एक मैच या सीरीज गंवाने के बाद हम खुद को बचाने के लिये बलि का बकरा ढूंढने लगते हैं।”