तीसरी बार बना करोड़पति, लगी 21 करोड़ की लॉटरी

21 करोड़ की लॉटरीदुबई। कहावत है कि ऊपर वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के। ये कहावत यूएई में रहने वाले केरल एक  बिज़नेस डेवलपर पर बिलकुल सच भी साबित होती है। दरअसल बिज़नेस डेवलपर हरिकिशन तीसरी बार एक झटके में करोड़पति बने हैं।

बता दें कि हरिकिशन ने इसी सप्ताह के अंत में अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ‘बड़ी टिकट’ लॉटरी में अपने तीसरे प्रयास पर 12 लाख दिरहम (लगभग 20.8 करोड़) जीता। दुबई की एक कंपनी में कार्यरत हरिकिशन को रविवार को 12 लाख दिरहम (लगभग 20.8 करोड़) की लॉटरी लगी है। अबू धाबी में अब तक की यह सबसे बड़ी लॉटरी इनाम है।

यह भी पढ़ें-होंडुरस में 7.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, सुनामी की चेतावनी

वहीं हरिकिशन का कहना है कि सभी लोग मुझे फोन करके बधाई दे रहे थे पर मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा था कि मैं इतना बड़ा इनाम जीत चुका हूं। पहले लगा लोग मुझे फोन करके शरारत कर रहे हैं।

इसलिए मैंने बहुत सारी कॉल को अनदेखी कर दिया लेकिन जब कुछ रेडियो स्टेशन और मीडियाकर्मियों ने मुझे फोन करना शुरू कर दिया, तब मैंने अपनी पत्नी से कहा कि लॉटरी की वेबसाइट को चेक करें। और जब पत्नी ने बताया कि हम हकीकत में जीत चुके हैं तो मेरी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा।

यह भी पढ़ें-ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने आलोचनाओं के बीच कैबिनेट में किया फेरबदल

साथ ही हरिकिशन ने बताया कि मैंने 500 दिरहम के दो टिकटों को खरीदा था। इस बारे में कोई वास्तविक उम्मीदें नहीं थी, लेकिन भगवान की कृपा से मुझे पता चला कि मैं इतना बड़ा इनाम जीत चुका हूं। मैं खुद को भाग्यशाली मान रहा हूं। आगे कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद वह इस राशि को अपने बच्चों की शिक्षा के लिए प्रयोग करुंगा। उन्होंने कहा कि उनका सपना था कि परिवार के साथ दुनिया का सैर करे तो उसका समय आ गया है।

LIVE TV