मिस्र में सैन्य कार्रवाई में 16 आतंकवादी ढेर

मिस्रकाहिरा। मिस्र की ओर से मध्य और उत्तरी सिनाई में शुरू किए गए आतंकवाद रोधी अभियान में 16 आतंकवादियों को मार गिराया है जबकि चार को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी को मिली बड़ी सफलता, अबू धाबी तेल क्षेत्र का 10 फीसदी हुआ भारत के नाम

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, “वायुसेना ने आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल में लाए जा रहे 66 ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया। इस दौरान 11 वाहन, 31 मोटरबाइक और तीन विस्फोटकों से भरे भंडारगृह नष्ट हो गए।”

यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री उमा भारती का बड़ा ऐलान, कहा- “अब मैं कोई चुनाव नहीं लड़ूंगी”

गौरतलब है कि मिस्र ने आतंकवाद के सफाए के लिए शुक्रवार को आतंकवाद रोधी अभियान शुरू किया था। सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान के तहत सिनाई, निले डेल्टा और पश्चिमी रेगिस्तानी इलाकों और लीबिया की सीमाओं से सटे क्षेत्रों को शामिल किया गया है।

LIVE TV