यूपी के 25 जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश की संभावना

यूपी के कई पूर्वी-पश्चिमी जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है, पिछले कुछ दिनों में बढ़ी गर्मी से एक बार फिर राहत की उम्मीद है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बादलों छाने लगे हैं ।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक फिलहाल पूर्वी यूपी के जिलों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी यूपी के जिलों में मौसम साफ रहेगा। इसके साथ ही प्रदेश के दूसरे हिस्सों में कहीं-कहीं हल्के बादल दिख सकते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का सिलसिला 30 जून तक जारी रहने वाला है।

लखनऊ मौसम
लखनऊ में शनिवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, दोपहर तक आसमान साफ रहेगा, उसके बाद आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

वाराणसी मौसम
वाराणसी में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ एक-दो बार बारिश का अनुमान है।

प्रयागराज मौसम
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, यहां भी मौसम वाराणसी जैसा ही रहने वाला है।

कानपुर मौसम
कानपुर में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, मौसम साफ रहने की संभावना है।

गोरखपुर मौसम
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, हल्के बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ एक-दो बार बारिश हो सकती है।

अयोध्या मौसम
अयोध्या में अधिकतम तापमान 36.1 और न्यूनतम तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

मेरठ मौसम
मेरठ में अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘मध्यम’ श्रेणी में 161 दर्ज किया गया है।

आगरा मौसम
आगरा में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘मध्यम’ श्रेणी में 107 दर्ज किया गया है।

LIVE TV