मर्सिडीज बेंज की डेमलर बनाएगी पूर्ण-इलेक्ट्रिक स्कूल बसें, 2019 में होगा संचालन

मर्सिडीज-बेंजबर्लिन। मर्सिडीज-बेंज की मूल कंपनी डेमलर साल 2019 तक अमेरिका की सड़कों पर पूर्ण-इलेक्ट्रिक स्कूल बसों को उतारने के लिए तैयार है, जिनकी रेंज 160 किलोमीटर होगी। खबरों के मुताबिक यह बस एक ‘सेफ-टी-लाइनर’ सी 2 इलेक्ट्रिक बस होगी, जिसका निर्माण डेमलर की सहयोगी कंपनी थॉमस बिल्ट बसेज करेगी।

इस बस का नाम ‘जौली’ रखा गया है, जिसमें 81 छात्रों के बैठने की क्षमता होगी तथा 60केडब्ल्यूएच क्षमता की बैटरी से संचालित होगी, जिसकी रेंज 160 किलोमीटर होगी।

पिछले साल की तुलना में एलएंडटी के मुनाफे में हुई 32 फीसदी की बढ़ोतरी

अन्य वाहन निर्माताओं की तरह डेमलर की मर्सिडीज बेंज ने भी कहा है कि वह अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की श्रृंखला का अगले कुछ सालों में विस्तार करेगी और ‘ईक्यू’ सीरीज के तहत इलेक्ट्रिक कारें लांच करेगी।

रिलायंस पॉवर के मुनाफे में हुआ जबरदस्त इजाफा, 273 करोड़ का हुआ प्रॉफिट

कई छोटे बस निर्माता भी इलेक्ट्रिक बसों पर काम कर रहे हैं। डेमलर की थॉमसन बिल्ट बसेज की अमेरिकी बाजार में हिस्सेदारी 38.7 फीसदी है।

कंपनी इसके अलावा अमेरिका और जापान के बाजारों में अपने पहले इलेक्ट्रिक ट्रक लांच करने की तैयारी कर रही है।

LIVE TV