गरीबी से तंग था युवक, पत्नी को नदी में फेंक खुद भी लगाई छलांग

शाहजहांपुर| उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के खुटार थाना क्षेत्र के सैदापुर गांव के एक युवक ने गरीबी से तंग आकर बुधवार की शाम पहले अपनी पत्नी को गोमती नदी में फेंक दिया और बाद में खुद भी कूद गया। पुलिस ने महिला का शव बरामद कर लिया है, जबकि युवक के शव की अभी तलाश कर रही है।

शाहजहांपुर जिले

शाहजहांपुर जिले की घटना

पुलिस क्षेत्राधिकारी पुवायां जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को बताया कि सैदापुर गांव का रहने वाला युवक राजेश (25) क्षय रोग से पीड़ित अपनी पत्नी नन्ही (22) को हाथ ठेला में लाद कर पड़ोस के गांव देसी दवा लेने जा रहा था। खुटार-पुवायां मार्ग में गोमती नदी के पुल से पहले अपनी पत्नी को फेंका और बाद में खुद भी नदी में छलांग लगा दी।

यह भी पढ़ें : अगरबत्ती और साबुन से यूपी महकाएंगे सीएम योगी, किसान करेंगे डबल धमाल

उन्होंने युवक के परिजनों के हवाले से बताया कि युवक गरीबी के कारण अपनी बीमार पत्नी का इलाज नहीं करा पा रहा था। गोताखोरों की मदद से पुलिस ने देर रात महिला का शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। युवक के शव की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें : पूरे एक दशक बाद होगा फैसला, योगी के ‘जले’ पर लगेगा मरहम या छिड़का जाएगा नमक

LIVE TV