ममता बनर्जी ने भवानीपुर सीट से जीत हासिल की कहा, विधानसभा चुनाव में साजिश कर हराया था

पश्चिम बंगाल में 30 सितंबर को हुए चुनाव के नतीजे आ गए हैं, जिसमें मामता 58 हजार, 832 वोटों से  जीत चुकी हैं। बगांल में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए, जिसमें मामता बनर्जी की पार्टी ने जीत हासिल की।पार्टी के जीतते देख कार्यकार्ता जीत का जश्न मनाते हुए दिख रहे हैं, जिसे देखते हुए चुनाव आयोग ने जश्न  मनाने का निर्देश जारी कर दिया हैं।

चुनाव आयोग ने कहा कि जश्न के मनाते वक्त हिंसा ना करें। बता दें कि नतीजे सामने आते ही टीएमसी के कार्यकार्ता जश्न मानने की तैयारियों मे लग गए हैं। चुनाव आयोग ने राज्‍य सरकार को पत्र लिखकर जश्‍न न मनाने का निर्देश जारी कर दिया है। चुनाव आयोग के पत्र, लिख टीएमसी को यह सुनिश्‍चित करने को कहा हैं कि उपचुनाव नतीजे आने के बाद किसी भी तरह का जश्‍न न मनाया जाए।

ममता बनर्जी से चुनाव आयोग ने कहा कि नतीजे के बाद हिंसा न हो इसका पूरा ख्याल रखे। बता दे कि विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद हिंसा भड़क गई थी, जिसमें कई जगहों पर आगजनी की गई थी। इस हिंसा के बाद बीजेपी ने टीएमसी समर्थकों पर आरोप लगाया था कि हिंसा टीएमसी के लोगों ने की हैं।

ममता बनर्जी भवानीपुर सीट से उपचुनाव के लिए मैदान में थी। वहीं उनके विपक्ष से प्रियंका टिबरेवाल थी। जो भवानीपुर सीट पर उपचुनाव लड़ रही थी। ममता बनर्जी इससे पहले दो बार भवानीपुर सीट से जीत चुकी हैं। वहीं इस चुनाव में मामता बनर्जी भवानीपुर सीट से 58 हजार, 832  से जीत चुकी हैं।

LIVE TV