Mamta Banerjee दो दिन के मुंबई दौरे पर, सिद्धिविनायक मंदिर में करेंगी दर्शन, Sanjay Raut की बेटी के विवाह समारोह में होंगी शामिल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) का दो दिन का मुंबई दौरा आज से शुरू हो रहा है, जिस दौरान वो NCP के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Udhav Thackeray) से मुलाकात करेंगी और साथ ही वह सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन भी करेंगी। जानकारी के अनुसार ममता (Mamta) आज (30 नवंबर) शाम 5 बजे मुंबई एयरपोर्ट पर पहुँचने के बाद सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन करेंगी और उसके बाद शिवसेना सांसद संजय राऊत (Sanjay Raut) की बेटी की शादी समारोह में शरीक़ होंगी।

अब तक के तय कार्यक्रम और प्राप्त जानकारी के अनुसार ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) मुंबई में किसी भी कांग्रेस नेता के साथ मुलाकात नहीं करेंगी। इस दौरे पर आज शिवसेना प्रमुख और राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Udhav Thackeray) से ममता (Mamta) की मुलाकात हो सकती है। लेकिन कोरोना के चलते इस मुलाकात को टाला भी जा सकता है। वहीं, NCP के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) से ममता (Mamta) की मुलाकात कल हो सकती है। साथ ही, 1 दिसंबर को मुंबई में होने वाले यंग प्रेसिडेंट्स ऑर्गनाइज़ेशन (YPO) समिट में भी ममता (Mamta) शामिल हो सकती हैं, जिस दौरान उनकी मुलाकात उद्योगपतियों के साथ हो सकती है, जिनसे वो पश्चिम बंगाल में निवेश करने पर बातचीत कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें – एडमिरल आर. हरि कुमार ने भारतीय नौसेना के नए प्रमुख का पदभार संभाला

LIVE TV