अब इस देश ने बैन कर दी ‘पद्मावत’, नहीं होगी रिलीज

मुंबई। ‘पद्मावत’ की अबतक की मुश्‍किलों से हर कोई रूबरू है। देश में जहां इस फिल्‍म की मुसीबतें थोड़ी कम हई हैं वहीं विदेश इसे लेकर प्रॉब्लम शुरू हो गई है। फिल्‍म पद्मावत की स्‍टोरीलाइन संजय लीला भंसाली और वायाकॉम 18 के लिए परेशानी का सबब बन गई है।

पद्मावत की स्‍टोरीलाइन

पहले तो देश में ही इस फिल्‍म के वजूद पर सवाल उठे थे। अब विदेश में भी इसकी रिलीज खतरे में पड़ गई है। हालांकि कुछ देशों में पद्मावत को बेहतरीन रिस्‍पॉन्‍स मिल रहा है। वहां के बॉक्‍स ऑफिस पर यह फिल्म पुराने सभी सभी रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। लेकिन कुछ देश में अभी तक पद्मावत रिलीज नहीं हुई है। उनमें से एक मलेशिया है।

मुस्‍लित बहुत इस देश ने पद्मावत को बैन करने का फैसला ले लिया है। मलेशिया में पद्मावत को बैन कर दिया गया है। इसके पीछे की वजह फिल्‍म की स्‍टोरीलाइन बताई जा रही है। जिस तरह अपने देश में इस फिल्‍म के रिलीज होने से राजपूत समाज को दिक्‍कत थी उसी प्रकार वहां इसे लेकर इस्लामिक समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचने की बात कही गई है।

मलेशिया के नैशनल फिल्म सेंसरशिप बोर्ड ने वहां फिल्म पर बैन लगा दिया है। खबरों के मुताबिक, फिल्‍म में अलाउद्दीन खिलजी के किरदार को जिस तरह दिखाया गया है, वह मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को आहत कर सकता है।

यह भी पढ़ें: 66 की जीनत के साथ दुर्व्यवहार, कांड कर फिल्ममेकर फरार

मलेशिया के नैशनल फिल्म सेंसरशिप बोर्ड के चेयरमैन मोहम्मद जाम्बेरी अब्दुल अजीज के मुताबिक, ‘फिल्म की स्टोरीलाइन इस्लामिक भावनाओं को प्रभावित करती है। यह मलेशिया जैसे मुस्लिम बहुल देश में चिंता की बात है।’

बता दें, संजय लीला भंसाली की यह फिल्‍म 16वीं सदी के भारतीय कवि मलिक मोहम्मद जायसी की काव्य रचना पर आधारित है।

अभी तक पद्मावत ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।

LIVE TV