
मुंबईः मलाइका अरोड़ा भले ही फिल्मों में नजर ना आ रही हों. लेकिन सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं और अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. लेकिन इस बार मलाइका इंस्टाग्राम पर ट्रोल हो रही हैं. मलाइका की पर्सनल हो या प्रोफेशनल लाइफ किसी से छुपी नहीं रहती है.
मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ बिकिनी की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. मलाइका पानी के अंदर नजर हैं. उन्होंने चार तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है.
इन तस्वीरों को कई लोगों ने पसंद किया, वहीं कुछ लोगों ने नापसंद किया. सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज की ट्रोलिंग होना आम बात हो गई है. आए दिन किसी ना किसी की ट्रोलिंग हो जाती है.
एक यूजर ने लिखा कि एक मां बिकिनी पहन कर इंस्टा पर तस्वीर कैसे शेयर कर सकती है. किसी यूजर ने चीप तो किसी ने लिखा कि टीनएजर की तरह बर्ताव न करें. किसी ने सही से कपड़े पहनने की सलाह दे डाली तो किसी ने लिखा कि शक्ल देख अपनी.
अरबाज खान के साथ तलाक के बाद मलाइका का नाम अर्जुन कपूर के साथ जोड़ा गया. अर्जुन को कई बार मलाइका के घर के बाहर भी स्पॉट किया गया.