मार्केट के बजाय घर पर इस तरह बनाएं बॉडी वाश

स्किन को खूबसूरत और निखारने के लिए हर्बल बॉडी वाश की आवश्यकता पड़ती है। स्किन को खूबसूरत बनाएं रकने के लिए कॉस्मेटिक्स का चुनाव करना यह बात कहां तक उचित है। यह आपके शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए आपको बॉड़ी वाश हमेशा घर ही बनना चाहिए। अगर आप हमेशा खूबसूरत दिखना चाहती है तो आपको भी यह वाश घर पर ही बनाना पड़ेगा। अगर आपको यह घर पर बनाना नहीं आता है तो इसमें परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं।

बॉडी वाश

सामग्री-

  • एक तिहाई कप कैस्टाइल साबुन
  • एक तिहाई कप शुद्ध शहद
  • एक तिहाई कप एलोवेरा जेल
  • एक तिहाई कप ऑलिव ऑयल
  • 50-60 बूंद एसेंशियल ऑयल

यह भी पढ़ें-धर्म के साथ साफ-सफाई का वास्तु से गहरा नाता

विधि-

  • एक बोतल में एक-एक करके सारी सामग्री को डालें।
  • इसमें कुछ बूंदे एसेंशियल ऑयल की मिलाएं।
  • अच्छे से शेक करके बोतल को ठंडी जगह पर स्टोर करें। इसका इस्तेमाल आप एक साल तक कर सकते हैं।

 हर्बल बॉडी वाश के फायदे-

  • ऑलिव ऑयल और एलोवेरा जेल बॉडी वाश में पर्याप्त मात्रा में मॉइश्चर होता है इसलिए इसका इस्तेमाल त्वचा पर करने से त्वचा रुखी नहीं होती है।
  • एसेंशियल ऑयल त्वचा को खूबसूरत बनाए रखने के लिए लाभकारी होते हैं इसलिए इस बॉडी वॉश का इस्तेमाल लाभकारी होता है।
  • हर प्रकार की त्वचा पर इस बॉडी वॉश का इस्तेमाल किया जा सकता है।

 

 

LIVE TV