UP में डेंगू के D2 स्ट्रेन ने दी दस्तक, पलभर में हो जाती है मौत, जानें कितना है खतरनाक

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बाद अब डेंगू और वायरल बुखार कहर बरपा रहा है। यूपी के कई जिलों में इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बुखार से सबसे ज्यादा मौतें फिरोजाबाद में हुई हैं। इस बीच एक ऐसा खुलासा हुआ, जिससे सभी और ज्यादा डर गए हैं। दरअसल, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी दी है कि यूपी में बुखार से हुई मौतों का कारण डेंगू है। प्रदेश में डेंगू के D2 स्ट्रेन की वजह से सबसे अधिक मौतों हुई हैं। आईसीएमआर के डॉक्टर बलराम भार्गव के मुताबिक स्टडी में पाया गया है कि फिरोजाबाद, आगरा और मथुरा में कई मौतों का कारण D2 स्ट्रेन हैं। इस स्ट्रेन में रक्त का रिसाव होता है। जो जानलेवा साबित होता है।

Health Library - Tan Tock Seng Hospital

यूपी में इस स्ट्रेन को देख ICMR ने सभी के लिए चेतावनी जारी की है। जिसमें उसने कहा है कि ये बारिश का सीजन है। ऐसे में कहीं पर पानी जमा न होने दें। आसपास की जगह पर साफ-सफाई रखें। ताकि मच्छर इकट्ठे ना हो। डेंगू के D2 स्ट्रेन की बात करें तो एक्सपर्ट्स के मुताबिक, डेंगू का DENV2 स्ट्रेन इसके किसी भी रूप का खतरनाक हिस्सा है, जो कई बीमारी को गंभीर बनाने का काम करता है। डेंगू की बीमारी को चार स्ट्रेन में बांटा गया है, जिसमें डी-2 किसी भी बीमार व्यक्ति में रक्त रिसाव को बल देता है।

जानें कितना खतरनाक है D2

वहीं D2 तब और भी खतरनाक हो जाता है जब इंटरनल ब्लीडिंग शुरू होती है और दूसरी तरफ प्लेटलेट्स की काउंट कम होने लगती है। इस कमजोरी के कारण बीमार व्यक्ति के कई अंग काम करना बंद कर देते हैं, जिसकी वजह से मौत के आसार अधिक बनते हैं।

बता दें कि बीते कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में वायरल फीवर के कारण हाहाकार मचा है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मथुरा जिले में ही वायरल फीवर और डेंगू के कारण 15 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। अलग-अलग अस्पतालों में 300 से अधिक लोगों को भर्ती कराया गया, कुछ को अस्पताल से छुट्टी मिली है।

LIVE TV