एक फिल्म के लिए इतना चार्ज लेते हैं महेश बाबू, कुल संपत्ति जान उड़ जाएंगे होश

( माही )

साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं। बीते कुछ वक्त से हिंदी- साउथ सिनेमा को लेकर काफी बहसबाजी चल रही है। महेश बाबू ने बॉलीवुड को लेकर ऐसी बात कह दी कि वो ही चर्चा में आ गए। ‘बॉलीवुड अफोर्ड नहीं कर पाएगा’के बयान पर महेश बाबू के फैन्स ने उनका सपोर्ट किया तो वहीं बॉलीवुड लवर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया। हाल ही में महेश बाबू ने कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि महेश बाबू एक फिल्म के लिए कितना चार्ज करते हैं।

एक फिल्म के लिए इतनी फीस लेते हैं महेश बाबू

बता दें कि महेश बाबू की गिनती साउथ के सुपरस्टार्स में होती है। महेश बाबू की फिल्मों का इंतजार फैन्स बेसब्री से करते हैं। DNA की एक रिपोर्ट के मुताबिक महेश बाबू एक फिल्म के लिए करीब 30-50 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं। इसके बाद वे फिल्म के प्रोजेक्ट को सुन अपनी फीस तय करते हैं। वहीं हाल ही में उन्होंने बताया बॉलीवुड से उन्हें अच्छे खासे ऑफर मिल रहे हैं, लेकिन उन्होंने हमेशा बॉलीवुड को मना किया है। महेश कहते हैं की बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर पाएगा।

बॉलीवुड डेब्यू नहीं चाहते महेश बाबू

बता दें कि हाल ही में महेश बाबू ने कहा था कि वो बॉलीवुड डेब्यू नहीं चाहते हैं। इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान महेश बाबू ने कहा था, ‘मुझे बॉलीवुड में ज्यादा ऑफर्स नहीं मिले हैं। मुझे लगता है कि बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर पाएगा। मैं ऐसी इंडस्ट्री में काम भी नहीं करना चाहूंगा जो मुझे अफोर्ड ना कर सकें। मुझे साउथ में बहुत प्यार मिला है। जो स्टारडम और सम्मान मुझे यहां के लोगों ने दिया है। मैंने इसी वजह के चलते कभी भी इस इंडस्ट्री को छोड़ने के बारे में नहीं सोचा। मैंने अपनी जिंदगी में सिर्फ और सिर्फ फिल्में करने और बड़ा इंसान बनने के बारे में ही सोचा है। एक-एक करके मेरे सपने अब पूरे हो रहे हैं। अब मैं और अधिक खुश इंसान नहीं बनना चाहता हूं।’

एक्टर जल्द ही इस फिल्म में आएंगे नजर

जानकारी के मुताबिक, बॉलीवुड में अक्षय कुमार, शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान की फीस इससे भी ज्यादा है। वहीं ये स्टार्स फिल्मों में प्रॉफिट मार्जिन भी रखते हैं। बता दें कि महेश बाबू जल्दी ही फिल्म सरकारू वारी पाटा (Sarkaru Vaari Paata) में नजर आएंगे।

LIVE TV