Maha Shivratri : महाशिवरात्रि के दिन करें ये खास उपाय और करें घर के कलेश और द्वेष को दूर

आज महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है, आज के दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है, फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाता है। माना जाता है कि सृष्टि का प्रारंभ इसी दिन से हुआ. महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा करने से घर के वास्तुदोष को भी दूर किया जा सकता है. आइए जानते हैं भगवान शिव के कौन से उपायों से घर के वास्तु दोष को कम कर सकते हैं।

खास उपाय:-

  • घर में सुख-शांति के लिए शिवलिंग पर अभिषेक करने के उपरान्त जलहरी के जल को घर लाकर उससे ‘ॐ नमः शिवाय करालं महाकाल कालं कृपालं ॐ नमः शिवाय ‘ ये मंत्र जपते हुए पूरे भवन में छिड़काव करना चाहिए.
  • घर में कलेश, रोग, और परेशानियों को दूर करने के लिए घर के उत्तर-पूर्व या ब्रह्म स्थान में रुद्राभिषेक करना शुभ माना जाता है.
  • घर में वास्तु दोष को दूर करने के लिए घर की पूर्व या उत्तर-पश्चिम दिशा में बिल्व का पेड़ लगाएं और उसे जल दें साथ ही शाम के समय इसके नीचे घी का दीपक जलाएं.
  • घर की उत्तर पूर्व दिशा में शिव परिवार की तस्वीर लगाना काफी शुभ माना जाता है.
  • घर के कलेश दूर करने के लिए भगवान शिव मां पार्वती, बेटे गणेश और कार्तिकेय की तस्वीर लगाएं. इससे घर के बच्चे आज्ञाकारी होते हैं.
LIVE TV