
मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने ऐसे युवक-युवती को गिरफ्तार किया है जो शहर के बुजुर्ग और उम्रदराज मर्दों को फंसा कर उनसे मोटी रकम एंठते थे। एक बुजुर्ग की शिकायत पर इस गैंग का खुलासा हुआ है। बता दें कि 65 साल के एक बुजुर्ग एलआईसी एजेंट और उनके बेटे ने पुलिस थाने आकर शिकायत की थी कि एक युवक और एक युवती ने क्राइम ब्रांच अफसर बताकर उनसे 2 लाख रुपए ऐंठे हैं। शिकायत के साथ ही उन्होने एक फोन नंबर भी उपलब्ध करवाया जिसके आधार पर एक युवती और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि जल्दी अमीर बनने की चाहत में उन्होने ठगी का या काम शुरु किया था।

जानकारी के मुताबिक, 65 साल के एलआईसी एजेंट को लड़की ने पहले इंश्योरेंस करवाने के बहाने से फोन किया। उसके बाद बुजुर्ग से फोन पर बातचीत बढ़ाई और पिछले महीने इंदौर के मेघदूत गार्डन में मिलने बुलाया। जब बुजुर्ग वहां लड़की से मिलने पहुंचे तो युवती के साथी गैंग के एक-दूसरे लड़के ने दोनों का वीडियो बना लिया और थोड़ी देर बाद बुजुर्ग और युवती के पास आकर खुद को क्राइम ब्रांच अधिकारी बताया और मोबाइल में बनाया हुआ वीडियो दिखाया और इसे वायरल करने की धमकी देकर 2 लाख रुपए ऐंठ लिए। बाद में इसकी शिकायत पीड़ित बुजुर्ग ने पुलिस थाने में जाकर की।
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में युवक-युवती ने बताया कि वो सिर्फ ऐसे लोगों को शिकार बनाते थे जो या तो उम्रदराज हों या फिर हाल ही में रिटायर हुए हों। गैंग में शामिल युवती पहले लोगों से बात शुरू करती और फिर फोन नंबर लेकर बातचीत को आगे बढ़ाती थी। इसके बाद वो शिकार को घूमाने के बहाने पार्क या सुनसान जगह पर ले जाती जहां उसके साथी पहले तो वीडियो बनाते थे और फिर क्राइम ब्रांच का अफसर बताकर धमकी देते थे और मामले को रफा-दफा करने के लिए पैसे की मांग करते थे।