डोली से पहले उठी दुल्हन की अर्थी, मातम में बदली खुशियां जानिए पूरा मामला

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में दुल्हन बनने जा रही डॉक्टर की शादी से एक दिन पहले मौत हो गई | बताया जा रहा है कि, सुबह जब वह नाश्ता कर रही थी तो अचानक उसे ठसका लगा और खांसते-खांसते उसका बुरा हाल हो गया | परिजनों ने उसे पानी पिलाया, तो उसकी हालत पहले से ज्यादा खराब हो गई और परिजन घबराकर उसे अस्पताल तो ले गए, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी |

वहीं पुलिस ने बताया कि, प्रमोद महादेवराव काले की बेटी मेघा काले की शादी थी और 20 मई को शहनाई लॉन में शादी की रस्में होनी थीं | और उसकी बारात पुणे से आ रही थी साथ ही घर का माहौल पूरी तरह खुशनुमा था, रिश्तेदार रस्में निभाने में लगे हुए थे इस बीच नाश्ते के लिए मेघा ने ढोकला उठाया और जैसे ही उसने ढोकला खाय तो वह आहार नली में फंस गया | इससे मेघा को ठसका लगा और वह जोर-जोर खांसने लगी | खांसी से हालत खराब होने पर परिजन उसे लेकर अस्पताल भागे और डॉक्टरों ने उसकी जांच की | और डॉक्टरों ने युवती के परिजनों से उसे ड्रीप लगाने का पूछा तो उन्होंने मना कर दिया इसके बाद परिजन उसे अस्पताल से बाहर ले गए और वे जैसे ही निकले तो युवती की तबीयत फिर बिगड़ गई और उसकी जान चली गई |

LIVE TV