
राजधानी लखनऊ से एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने युवती पर ब्लेड से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक ने इस घटना को इसलिए अंजाम दिया क्योंकि युवती ने दोस्ती के बाद रिश्ता आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया। पूरा मामला लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, जानकीपुरम इलाके की रहने वाली युवती की दोस्ती शुभम नाम के युवक से सोशल मीडिया साइट फेसबुक और इंस्टाग्राम से हुई थी। युवती ग्रेजुएशन की छात्रा है। दोनों की इंस्टाग्राम और फेसबुक के जरिए बातचीत होती थी। शुभम के इरादे नेक ना जानकर युवती ने दूरी बना ली। वहीं, युवती अन्य दोस्तों से बात करती थी, जिस पर शुभम आपत्ति जताता था। युवती ने शुभम के इरादे जानकर उससे दूरी बना ली थी। घटना के दिन युवती अपने घर से किसी काम से निकली थी कि अचानक आरोपी युवक ने पहुंचकर ताबड़तोड़ ब्लेड से चेहरे पर वार कर दिए। युवक ने यह भी कहा कि तुम मेरी नहीं हो सकती तो किसी की नहीं होने दूंगा और जिसके बाद फरार हो गया।
वहीं घायल युवती को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। मामले पर डीसीपी नॉर्थ जोन देवेश पांडे का कहना है कि आरोपी युवक का नाम शुभम है और वह युवती के घर के पास में रहता है, कुछ समय पहले दोनों में बातचीत होती थी लेकिन युवती की मना करने के बावजूद भी वह लगातार युवती के संपर्क में रहने की कोशिश कर रहा था।