
यूपी के कुशीनगर की रिस्ट बैंड से PM नरेंद्र मोदी की धड़कन और नाड़ी चेक करेगी काजल, आपको बताते चले कि, नाड़ी रिस्ट बैंड बनाया है, यह बैंड नाड़ी में बाधने से ही शरीर की बीमारी का पता लगाकर बता देगी। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी उसके हाथों से अपने हाथ में यह बैंड बंधवाएंगे। आपको बताते चले कि, एक साधारण परिवार में जन्मे काजल और अक्षय दोनों भाई बहन हैं, काजल के पिता पेशे से वैद्य हैं। BMS की डिग्री लेकर काजल के पिता कृष्ण मोहन श्रीवास्तव एक छोटी सी क्लीनिक खोलकर प्रैक्टिस करते हैं।

नाड़ी रिस्ट बैण्ड बनाया
काजल ने पिता से कहा, “मैं इसी पर शोध करना चाहती हूं और एक ऐसा यंत्र बनाना चाहती हूं जिससे नाड़ी में बाधने से शरीर की बीमारी का पता लगाया जा सके। काजल की यही लगन आज उसको इस मुकाम पर पहुंचा दी है, कि उसने स्टार्टअप योजना के तहत स्टार्टअप नाड़ी रिस्ट बैण्ड बना दिया। यह बैण्ड नाड़ी में बाधने से ही शरीर की बीमारी का पता लगाकर बता देगी। आज पीएम उसके हाथों से अपने हाथ में वह बैण्ड बंधवाएंगे।” ये बात करते हुए काजल के पिता की आंखों में खुशी के आसूं छलक गए।
घर पर लोगों का तांता लगा
पीएम नरेन्द्र मोदी के हाथ में रिस्ट बैण्ड बाधने की खबर मिलते ही एमके श्रीवास्तव के घर पर लोगों का तांता लगा हुआ है, लोग इनके घर पर मिठाई खाने के लिए आ रहे हैं। इनके परिवार के लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं ।