
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बच्चों के कूड़े में ढेर पाने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लगातार तीसरे दिन भी यहां एक बच्ची कूड़े के ढेर में पाई गईं है। ये बच्ची आशियाना इलाके में मिली हैं। वहीं इस बच्ची के शरीर को चीटियां और कुत्ते नोच रहे थे। बच्ची के रोने की आवाज को सुनकर भीड़ इकट्ठा हुई और फिर लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

आशियाना इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सूर्यबली गली में सनराइज अपार्टमें के पास कूड़े के ढेर में एक नवजात बच्ची के रोने की आवाज लोगों को सुनाई दी। बच्ची के शरीर पर चीटियां रेंग रही थी, जबकि कुत्ते उसके शरीर को नोचने की कोशिर कर रहे थे। बता दें कि इससे पहले मलिहाबाद और मड़ियांव थान क्षेत्र में भी नवजात लावारिस पाए गए थे। ये दोनों बच्चियां दो से तीन दिन पहले जन्मी थीं।
आशियाना में मिली बच्ची को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को बच्ची की सूचना एक नवीन नाम के व्यक्ति ने दी थी। जिसके बाद इसकी सूचना चाइल्ड लाइन को दी गई। जिसके बाद बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया।