
शकुन्तला

बृहस्पतिवार की सुबह इटौंजा के बेलवा गांव के एक बाग में पेड़ से एक शव लटका हुआ मिला जसके बाद गांव में हड़कंप मच गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी जेब से मिले कागज में लिखे नंबर से शख्स की शिनाख्त केजीएमयू के शताब्दी अस्पताल से फरार कैदी विशंभर के रूप में की।
एएसपी ग्रामीण डॉ. हृदयेश कठेरिया ने बताया कि विशंभर मूलरूप से लखीमपुर के तेतारपुर फूलबेहड़ का रहने वाला था और हत्या के मामले में शाहजहांपुर में सजा काट रहा था। उसे कैंसर के इलाज के लिए 20 ऑक्टूबर को लखनऊ के शताब्दी अस्पताल लाया गया था जहां से मौका पाकर वह फरार हो गया। जिसका मामला चौक थाने में दर्ज है।
फरार अपराधी विशंभर का शव बृहस्पतिवार की सुबह सीतापुर हाइवे के पास इटौंजा थाना क्षेत्र के बेलवा गांव में जगदीश के आम के बाग में पेड़ से लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे म ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जहा उसकी जेब में मिले कागजो और फोन नंबर से परिजनों से संपर्क कर उसकी शिनाख्त की गयी।