प्यार अमर हो गया! शादी न होने से प्रेमी जोड़े की आत्महत्या, बाद में परिवार ने मूर्ति बनाकर कराई शादी
गुजरात में प्यार, सुसाइड और फिर शादी का एक अनोखा मामला सामने आया है, छह महीने पहले एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली थी अब दोनों के परिजनों ने आपसी सहमति से अपने दोनों बच्चों की मूर्ति बनवाई और फिर दोनों की शादी कराई… ये मामला तापी जिले का है। जानकारी के मुताबिक, गणेश और रंजना दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। दोनों के परिजनों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने इसका विरोध किया, लेकिन रंजना और गणेश को एक साथ रहना था। जब दोनों के परिवारवाले शादी को तैयार नहीं हुए तो गणेश और रंजना ने खौफनाक कदम उठाते हुए।
अगस्त 2022 को प्रेमी जोड़े ने की थी आत्महत्या
जानकारी के मुताबिक, गणेश और रंजना दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। दोनों के परिजन को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने इसका विरोध किया, लेकिन रंजना और गणेश को एक साथ रहना था। जब दोनों के परिवारवाले शादी को तैयार नहीं हुए तो गणेश और रंजना ने खौफनाक कदम उठाते हुए अगस्त 2022 में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने उनकी मूर्तियां बनवा दीं रीति-रिवाजों का पालन करते हुए उनकी शादी कराई गई,लड़की के दादा भीमसिंह पड़वी ने कहा कि… लड़का हमारे दूर के परिवार से ताल्लुक रखता था। जिसके चलते वे शादी के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन हमने देखा कि दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और इसलिए दोनों परिवारों को यह आइडिया आया। फिर दोनों के परिजनों ने गणेश और रंजना की मूर्ति बनवाई, और 14 जनवरी को पूरे रीति-रिवाज से शादी करा दी।