Lockdown: लखनऊ बार एसोसिएशन ने जरूरतमंद अधिवक्ताओं को प्रदान की खाद्यान्न किट…

लखनऊ।  वैश्विक महामारी कोरोना के संकट से पूरा विश्व संघर्ष कर रहा है. भारत मे भी इस वक्त कोरोना से लड़ने के लिए लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के समय में लोगों को अपनी जरूरत के सामानों को लेकर परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा है जिसके लिए देश भर में लोग अपनी अपनी क्षमता से ऐसे लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं

इसी क्रम में आज लखनऊ बार एसोसिएशन द्वारा इलाहाबाद हाइकोर्ट के निर्देश को संज्ञान में लेते हुए लखनऊ बार के जरूरतमंद अधिवक्ताओं को राहत सामग्री की किट वितरित की गई. लखनऊ बार एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी अभिषेक शर्मा ने बताया, इलाहाबाद हाइकोर्ट द्वारा बीते दिनों बार काउंसिल ऑफ इंडिया और बार काउंसिल ऑफ यूपी को अधिवक्ता कल्याण कोष से जरूरतमंद अधिवक्ताओं की सहायता करने के लिए कार्ययोजना पेश करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद आज ये कार्य सम्पन्न हुआ.

योगी सरकार जमातियों पर हुई सख्त, लिया एक और कड़ा फैसला!

लखनऊ बार के कोषाध्यक्ष आदर्श मिश्रा ने बताया कि, आज लखनऊ बार मे पंजीकृत 235 अधिवक्ताओं को खाद्यान्न किट वितरित की गयी है. बार द्वारा जरूरतमंद अधिवक्ताओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए थे जिसकी मदद से आज ऐसे अधिवक्ता जो लॉकडाऊन की वजह से अपनी जरूरतों को पूरा करने में अक्षम थे उनको खाद्यान्न किट सौंपी गई है. आगे भी यह कार्य बार की तरफ से जारी रहेगा. बार सदैव अधिवक्ताओं के साथ हर तरह से खड़ा है.

 

इस मौके पर लखनऊ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जीएन शुक्ला “चच्चू” , महामंत्री जितेन्द्र सिंह यादव “जीतू”, कोषाध्यक्ष आदर्श मिश्रा, उपाध्यक्ष मध्य आदेश यादव व संगीत शुक्ला, संयुक्त मंत्री ज्योतींद्र द्विवेदी, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य अम्बरीष कुमार श्रीवास्तव, शशि मोहन पांडेय उपस्थित रहें.

LIVE TV