वन विभाग की लापरवाही का शिकार हुआ मासूम, आदमखोर तेंदुए ने ली जान

रिपोर्ट- संजय मणि त्रिपाठी

मुरादाबाद जनपद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र में तेंदुए का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बार आदमखोर तेंदुए ने 9 साल के बच्चे को अपना शिकार बनाया। जिससे परिवार के साथ पूरे गांव में कोहराम मच गया। घर से बाहर दुकान से समान लेने जा रहा था तभी तेंदुआ ने हमला कर दिया और उसे गन्ने के खेत मे खींचकर ले गया। अब से पहले भी कई लोगो पर तेंदुआ हमला कर चुका है।

तेंदुए का शिकार

वन विभाग के खिलाफ गांव वालों में बहुत रोष है। 9 साल का मासूम शिवा अपनी नानी के यहा बालापुर में रह रहा था मूल रूप से शिवा उत्तराखंड के जसपुर का रहने वाला था। शिवा की मां का निधन बचपन में ही हो गया था इसलिए शिवा का लालन पालन ननिहाल वाले ही कर रहे थे। सोमवार सुबह शिवा गांव की ही एक दुकान से सामान लेने के लिए घर से बाहर निकला तभी पहले से ही घात लगाए खेतो में बैठे तेंदुए ने शिवा पर हमला बोला दिया और खींच कर गन्ने के खेत मे ले गया।

गांव वालों के शोर मचाने पर तेंदुआ शिवा के शव को छोड़ कर भाग गया। जब तक शिवा दम तोड़ चुका था। शिवा के गले पर तेंदुए के दांतों के गहरे गहरे निशान है। अब से पहले भी तेंदुआ गांव के कई लोगो पर जानलेवा हमला कर चुका है और ठाकुरद्वारा क्षेत्र के कई गांव में लोगो को अपना शिकार बना चुके है। ठाकुरद्वारा की सीमा उत्तराखंड से सटी हुई है और जसपुर तक कार्बेट नेशनल पार्क का जंगल है। अक्सर जंगली जानवर खासकर तेंदुआ खाने की तलाश में जंगल से ग्रामीण क्षेत्रो में आ जाते है। तेंदुआ कभी किसी जानवर को तो कभी इंसानों को अपना शिकार बना लेते है।

यह भी पढ़े: मोदी के जन्मदिन पर सवर्ण समाज ने किया यज्ञ, भगवान से की भाजपा को सद्बुद्धि देने की कामना

वन विभाग की तरफ से तेंदुआ पकड़ने के लिए शिकायत मिलने पर पिंजरा लगा दिया जाता है लेकिन तेंदुआ तब तक उस गांव से दूसरे गांव में पहुंच जाता है। वह विभाग के लेकर गांव वालों में भी बहुत रोष है। वैन विभाग ने मृतक के परिजनों को पांच लाख रूपए का मुआवजा दिया तब जाकर ग्रामीण शांत हुए।

LIVE TV