Lata Mangeshkar Birthday: सुरों की जादूगरनी लता दीदी निजी जीवन में हैं मज़ाकिया, उदित नारायण ने शेयर किया मज़ेदार किस्सा

भारतीय इतिहास की सबसे महान सिंगर, भारत रत्न लता मंगेशकर का आज 92वां जन्मदिन है। लता दीदी अपनी गायिकी के लिए पुरे विश्व भर में जानी जाती हैं। 50 हजार से भी ज्यादा गीतों में अपनी सुरीली आवाज दे चुकी लता मंगेशकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं। गंभीर दिखने वाली लता दीदी अपने निजी जीवन में काफी मज़ाकिया हैं।

हिन्दुस्तान ही नहीं बल्कि शायद पुरे विश्व ने उनके जैसा सिंगर नहीं देखा है। गायिकी के दुनिया के तमाम बड़े से बड़ा नाम उनके आगे नतमस्तक होता दिखाई पड़ता है। लेकिन दीदी का नेचर मज़ाकिया अंदाज़ का है। उन्हें चुटकुले सुन्ना और सुनाना दोनों ही बड़ा पसंद है। उनके साथ काम कर चुके कई सिंगर लता दीदी के किस्से सुनाते रहते जिनसे पता चलता है कि दीदी असल ज़िन्दगी में कितनी मस्त मौला हैं। हाल ही में कपिल शर्मा शो पर बतौर मेहमान आए सिंगर उदित नारायण ने लता दीदी से जुड़े काफी सारे किस्से सुनाए थे।

उदित नारायण ने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया जब उन दोनों को फिल्म ‘दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे’ के लिए साथ में गाना रिकॉर्ड करना था। उदित जी ने बताया कि जब वो स्टूडियो में गाना रिकॉर्ड कर रहे थे तभी वहां लता जी आ पहुंची। उनको देखकर उदित जी इतने नर्वस हो गए कि उन्होंने लता जी से कहा कि आपके सामने मेरा गाना गाना नामुमकिन है। लेकिन लता जी ने कहा मैं तो आपका गाना ही सुनने के लिए यहां आईं थी।

उसके बाद फिल्म के डायरेक्टर यश चोपड़ा वहां आ पहुंचे। फिर उन सब ने मिलकर साथ में खान पान किया। इस दौरान लता जी ने इतना हसी मज़ाक किया कि सब लोट-पोट हो गए। फिर जैसा लता जी चाहती थी वैसे ही हुआ। उदित जी ने गाना रिकॉर्ड किया और लता जी ने स्टुडिओं में बैठकर उनका गाना सुना।

LIVE TV