Lakme fashion week में Kareena Kapoor ने ब्लैक गाउन में किया रैंप वॉक

इसमें कोई शक नहीं कि जब बात फैशन की आती है तो बॉलिवुड दीवा करीना कपूर खान का नाम सबसे पहले लिया जाता है और वह अपने स्टाइल और फैशन सेंस से हमेशा ही सभी को इंप्रेस करती नजर आती हैं। लैक्मे फैशन वीक के आखिरी दिन करीना ने भी किया रैंप वॉक, देखें तस्वीरें…

लैक्मे फैशन वीक के आखिरी दिन मशहूर डिजाइनर जोड़ी शांतनू और निखिल के शो के लिए शो स्टॉपर बनीं करीना कपूर खान।

इस दौरान करीना नजर आईं ब्लैक कलर के इस ऑफ-शोल्डर कॉर्सेट गाउन में लेकिन करीना के इस गाउन में जिस चीज ने सभी का ध्यान खींचा वह था गाउन का हाई साइड स्लिट।


इस एक्सेस थाई-हाई स्लिट ड्रेस के साथ करीना ने अपने बालों का पोनीटेल बना रखा था और डीप रेड लिपस्टिक वाले लुक में हर ऐंगल से करीना बॉसी नजर आ रहीं थीं।

करीना के इस ड्रेस में लेदर बेल्ट को भी ऐड किया गया था और करीना इस नो अक्सेसरी पावरफुल लुक में भी बेहद सेक्सी नजर आ रहीं थीं।

LIVE TV