
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के निघासन थाना इलाके के एक गांव में कल शाम करीब छह बजे अनुसूचित जाति की दो सगी बहनों के शव पेड़ से लटके मिले। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी जुनैद को एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार किया, मामले में अब तक पुलिस ने 6 आरोपी को गिरफ्तार किया है। दो बहनों की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है, जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप के बाद गला दबाने से मौत की पुष्टि। आरोपियों ने दोनों को मौत के घाट उतारने के बाद उनके शव को पेड़ से लटकाया।

मृतका के माता-पिता का बयान
इससे पहले मृतका के पिता का अपनी बेटियों के लिए बयान में दर्द छलका है, मृतका के पिता ने कहा है कि मैं चाहता हूं कि इंसाफ होना चाहिए। उनको (आरोपियों को) फांसी होनी चाहिए। वहीं इससे पहले घटना के बाद पीड़िता के मां का भी बयान आया था, तब उन्होंने घटना के बारे में जानकारी दी थी।
मायावती ने ट्वीट कर लिखा, “लखीमपुर खीरी में मां के सामने दो दलित बेटियों का अपहरण और दुष्कर्म के बाद उनके शव पेड़ से लटकाने की हृदय विदारक घटना सर्वत्र चर्चाओं में है, क्योंकि ऐसी दुखद और शर्मनाक घटनाओं की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम. यूपी में अपराधी बेखौफ हैं क्योंकि सरकार की प्राथमिकताएं गलत है । “