महिला सीएमएस ने अपनी जिद्द के चलते सीएमओ के आदेश को दिखाया ठेंगा

रिपोर्ट–अखिल श्रीवास्तव
रायबरेली। महिला सीएमएस ने अपनी जिद्द के चलते सीएमओ के आदेश को दिखाया ठेंगा – कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा व सांसद सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली के महिला जिला चिकित्सालय में वर्ष 2012-13 में एनएचएम योजना के तहत 100 बेड का मैटरनिटी विंग का निर्माण कार्य करोङो की लागत से शुरू हुआ और बनकर तैयार हो गया पर महिला सीएमएस नवनिर्मित बिल्डिंग को हस्तांतरण नही ले रही है। जिसको लेकर कई बार सीएमओ ने लिखित पत्र भी जारी किया पर महिला सीएमएस के आगे सीएमओ का आदेश भी बौना साबित हो रहा है।

महिला सीएमएस की जिद्द के चलते सीएमओ के आदेश को दिखाया ठेंगा
इस नवनिर्मित भवन को गौर से देखिए इसका नाम मातृ एवं शिशु चिकित्सालय है इसमे 100 बेड का मैटरनिटी विंग है। यह भवन बनकर तैयार भी हो गया पर जिला महिला चिकित्सालय की सीएमएस रेनू श्रीवास्तव वर्मा की हठधर्मिता के आगे सीएमओ का आदेश भी बौना साबित हो रहा है ।

यह भी पढ़े: बीजेपी अध्यक्ष भट्ट ने दिया जनता को आश्वासन, कहा नहीं उजड़ने दूंगा आशियाने

सीएमओ डी के सिंह के महिला सीएमएस को कई बार लिखित पत्र लिख कर नवनिर्मित भवन को अपने अंदर में लेने को कहा पर महिला सीएमएस है कि उनको इस आदेश की जरा सा भी परवाह नही और उन्होंने अभी तक इस भवन को अपने अंदर में नही लिया जिससी यह भवन बनाने के बाद भी इसका उपयोग नही हो पा रहा है।

इस मामले में जब महिला सीएमएस से बात करने का प्रयाश किया गया तो महिला सीएमएस ने मीडिया कर्मियों से ही अभद्रता शुरू कर दी यहां तक कि वीडियो ग्राफी से भी मना कर दिया।

 

LIVE TV