कुणाल कामरा ने कुछ भी गलत नहीं किया: उद्धव ठाकरे
एकनाथ शिंदे के खिलाफ स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर उद्धव ठाकरे का बयान सामने आया है।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर उठे विवाद के बीच, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि कॉमेडियन ने कुछ भी गलत नहीं किया है और वह केवल अपनी राय व्यक्त कर रहे थे। मुंबई के खार इलाके में स्थित यूनिकॉन्टिनेंटल होटल के हैबिटेट स्टूडियो में अपने प्रदर्शन के दौरान कामरा ने शिंदे को ‘गद्दार’ कहा था और उनकी पैरोडी भी गाई थी।
उद्धव ठाकरे ने क्या कुछ कहा
कुणाल कामरा विवाद और शिवसेना (शिंदे गुट) कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तोड़फोड़ पर टिप्पणी करते हुए ठाकरे ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि कुणाल कामरा ने कुछ गलत कहा है। ‘गद्दार’ को ‘गद्दार’ कहना किसी पर हमला नहीं है। पूरा गाना (कुणाल कामरा के शो का) सुनें और दूसरों को भी सुनाएँ। इस हमले से शिवसेना का कोई लेना-देना नहीं है, यह ‘गद्दार सेना’ ने किया है। जिनके खून में ‘गद्दारी’ है, वे कभी शिवसैनिक नहीं हो सकते।
क्या था कुणाल कामरा का मजाक
कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के राजनीतिक परिदृश्य और आगामी चुनावों पर कटाक्ष करते हुए शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के बिखराव का हवाला दिया। अपने अभिनय के दौरान, उन्होंने टिप्पणी की कि ‘एक आदमी’ ने इस प्रवृत्ति को शुरू किया था, और उस व्यक्ति का वर्णन करने के लिए ‘गद्दार’ शब्द का इस्तेमाल किया।
कामरा ने कहा, “जो इन्होने महाराष्ट्र के चुनाव में किया है…बोलना पड़ेगा…पहले शिव सेना बीजेपी से बाहर आ गई, फिर शिवसेना से बाहर आ गई…एनसीपी एनसीपी से बाहर आ गई…एक वोटर को 9 बटन दे दीजिए…सब कन्फ्यूज हो गए…।” “चालू एक जान ने किया था…वो मुंबई में बहुत बढ़िया एक जिला है थाने वहां से आते हैं…,” कॉमेडियन ने गाना गाना शुरू करने से पहले जोड़ा, जो फिल्म “दिल तो पागल है” के हिंदी गाने “भोली सी सूरत” का संशोधित संस्करण था।
“ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दादी, आँखों में चश्मा हाये… थाने की रिक्शा, चेहरे पर दादी, आँखों में चश्मा हाये… एक झलक दिखलाये कभी गुवाहाटी में चुप जाये… मेरी नज़र से तुम देखो गद्दार नज़र वो आये… मंत्री नहीं वो दलबदलू है और काहा क्या जाये… जिस थाली मैं खाए हमसे ही छेद कर जाए…मंत्रालय से ज्यादा फड़णवीस की गोदी में मिल जाए…तीर कमान मिला है इसको बाप मेरा ये चाहे…,” कुणाल कामरा ने बिना नाम लिए गाना गाया। उन्होंने कहा, “ये राजनीति है इनकी, परिवारवाद ख़त्म करना था, किसी का बाप चुरा लिया।”