Kolkata High Court: विधानसभा चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर कोर्ट ने कहीं ये बातें

कुछ ही दिनों पहले पश्चिम बंगाल में उपचुनाव हुए थे जिसमें अदालत ने साफ साफ पार्टी के सभी दलों को शक्त हिदायत दी गई थी। जिसमें कहा गया था कि चुनाव के नतीजे आने पर किसी भी तरह का जश्न नहीं मानया जाएं।

वहीं विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद हिंसा हुई, जिसमें पक्ष और विपक्ष के कार्याताओं में  जम के मारपीट हुई थी। जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी। बताया जा रहा था कि टीएमसी के जीत के बाद जश्न मनाने को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा हुई थी।  जिसके बाद टीएमसी के कई नेताओ के पर एफआईआर हुआ था।जिसमें कलकत्ता हाई कोर्ट ने CBI के निगरानी में  जांच के आदेश दिए थे। कोर्ट ने गंभीर अपराधों की जांचे के लिए विशेष दल SIT के गठन कर जांच के आदेश दिए थे।

हिंसा में करीबन 11 लोगों को पकड़ा गया था। CBI ने कलकत्ता हाई कोर्ट में अपनी पांचवी चार्जशीट दाखिल किया हैं। बताया जा रहा हैं कि बीजेपी की हत्या में टीएमसी के कार्यकर्ताओं का हाथ हैं। इनमें टिएमसी के नेता शेख सूफियान के दामाद शेख हकीबुल शामिल हैं।

तृणमूल कंग्रेस में इन्हें बड़ा नेता मना जाता हैं और मामता के करीबी भी बताए जाते हैं। नंदीग्राम में  इन्होंने  अहम  रोल निभाया था। वहीं टीएमसी ने भारतीय जनता पार्टी पर बदले की साजिश करार दिया हैं बता दें कि विधानसभा और उपचुनाव में बीजेपी की हार  हुई थी जिसके बाद बताया जा रहा हैं कि  भारतीय जनता पार्टी बदला ले रही हैं।  हाल ही में पश्चिम बंगाल में उपचुनाव थे जिसमें मामता बनर्जी की जीत हुई थी जिसके बाद, बताया जा रहा हैं कि बीजेपी हार का बदला ले रही हैं।

LIVE TV