घर की तुलसी से पहले ही जाने घर में आने वाली परेशानियों को, यूं देती है संकेत

हिंदू धर्म में तुलसी का काफी महत्व होता है इसलिए घर के आंगन में तुलसी का पौधा अधिकतर लोगों के घरों में देखने को मिल जाएगा। घर में मौजूद तुलसी का पौधा लोगों के लिए मां लक्ष्मी का अंश है। लोगों का ऐसा भी कहना है कि हमारे घर में कुई अशुभ घटनाओं को ठीक करने का काम यह पौधा करता है। हिंदू धर्म में माना गया है कि घर में तुलसी का पौधा कई अशुभ-शुभ कार्यों का संकेत देती रहती है और सबसे पवित्र पौधा माना जाता है। शास्‍त्रों के अनुसार, घर में मौजूद तुलसी एक ऐसा पौधा है जो आपको मुसीबतों के बारे में पहले से सतर्क कर सकता है। ऐसे में घर पर तुलसी रखने से कई विपत्तियों को रोका भी जा सकता है। यानी कि घर की तुलसी से पहले ही जान सकते है आने वाली परेशानियों को, कुछ इस तरह देली है संकेत।


कार्तिक मास की देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी के पौधे का विवाह भगावन विष्णु के रूप शालीग्राम के साथ किया जाता है। यानी तुलसी मां विष्णु अवतार शालीग्राम की पत्नी हुई। मान्यता है कि अगर नियमित रूप से तुलसी के पौधे की पूजा की जाए, तो मृत्यु के बाद सद्गति प्राप्त होती है। इतना ही नहीं, ये भी माना जाता है कि भगवान विष्णु की पूजा में अगर तुलसी के पौधे को शामिल न किया जाए, तो पूजा संपन्न नहीं होती। पूजा पाठ में जब तक इस पौधे का प्रयोग ना किया जाए तब तक पूजा संपन्न नहीं माना जाता। लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर में रखी तुलसी आपके आने वाले कल की परेशानियों को भाप सकती है और किसी ना किसी तरह से संकेत दे सकती है?
जी हां, भविष्य में आने वाली कुछ परेशानियों का संकेत ये देती है जिसे शास्‍त्रों में भी माना गया है। हर जिंदगी में प्रकाशित लेख में जाने माने पंडित वास्तु विशेषज्ञ प्रशांत मिश्रा ने बताया कि तुलसी के पौधे अनहोनी का पता लगा लेते हैं। ऐसे में अगर आप इन संकेतों को जानें तो इससे बचने के उपाय कर सकते हैं।

घर पर रखी तुलसी ऐसे देती है संकेत-

1.अचानक सूख जाए-

अगर घर में मौजूद हरा-भरा तुलसी का पौधा अचानक से सूख जाए तो ये आपके घर में आने वाली किसी परेशानियों का संकेत हो सकता है। यह इस बात का संकेत है कि विष्णु की कृपा आपके घर पर नहीं है। अगर कुछ ऐसा होता है तो तुरंत सचेत हो जाएं और ज्योतिष से इस परेशानी का उपाय जरुर जानें।

2.पितृ दोष का संकेत-

अगर आपके घर में पितृ दोष हो और आप घर में तुलसी का नया पौधा लगाना चाहें तो एक से दो दिन में ही सूखकर झड़ जाएगा। ऐसा कहा जाता है कि पितृ दोष की वजह से घर में बार-बार लड़ाई झगडे होते हैं। ऐसे में आपको पितृ दोष निवारण के उपाय ज्योतिषों से अवश्य लें।

3.समृद्धि का संकेत-

यदि आपके घर में लगा हुआ तुलसी का पौधा अचानक से हरा-भरा हो जाए या ज्यादा घना दिखने लगे तो इसे शुभ मानना चाहिए। इसकी पत्तियां हरी होने लगें और इसमें मंजरी आने लगें तो समझिए कि आपके घर में सुख समृद्धि आने वाली है। यह संकेत घर के कल्याण और सुख की ओर भी इशारा करते हैं। इसलिए घर में रखी तुलसी को रोज पानी दें और हराभरा रखने की कोशिश करें। ताकि ऐसा करने से आपके घर में विष्‍णु और लक्ष्‍मी की परिकंपा बनी रहेगी।

LIVE TV